प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्नातक की डिग्री की प्रामाणिकता को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच छिड़ी जंग के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया कि मोदी की डिग्री असली है। आप नेताओं का एक दल डीयू में मोदी की डिग्री की सत्यता जांचने के लिए कुलपति योगेश त्यागी से मुलाकात करने गया था। उनकी भेंट नहीं हो पाई है। आप नेता आशुतोष ने कहा कि जब हम दिल्ली यूनिवर्सिटी गए तो कुलपति और रजिस्ट्रार दोनों ने हमसे मिलने से इनकार कर दिया। अब हमें समझ में आया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। वे प्रधानमंत्री को बचाने में व्यस्त हैं। यह कोई संयोग नहीं है कि जैसे ही हम डीयू से वापस आए, रजिस्ट्रार ने एक न्यूज चैनल को ऐसा बयान दिया जो मोदी सरकार के पक्ष में जाता है।